---Advertisement---

Rajasthan Pre BSTC Deled Syllabus 2025 : राजस्थान बीएसटीसी का नवीनतम पाठ्यक्रम

By Bhavesh Suthar

Published On:

Follow Us
Rajasthan Pre BSTC Deled Syllabus 2025
---Advertisement---

Rajasthan Pre BSTC Deled Syllabus 2025 :  राजस्थान में 2025 में आयोजित होने वाली बीएसटीसी परीक्षा 2025 की विज्ञप्ति वर्धमान महावीर विश्व विद्यालय द्वारा जारी कर दी गई है और इसके साथ ही इसकी परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है और नया सिलेबस जारी कर दिया गया है नया सिलेबस और परीक्षा तिथि की पूरी जानकारी आपको यहां से देखने को मिलेगी।

बीएसटीसी 2025 का नया सिलेबस दिया गया है यहां से आप बिंदु के अनुसार सिलेबस डाउनलोड करके आप चेक कर सकते हैं इसके अनुसार आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं आपको बता दे कि इस बार बीएसटीसी परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी वर्तमान खुला विश्वविद्यालय कोटा को दी गई है ।

BSTC का पाठ्यक्रम के निम्न पार्ट किए गए

  • मानसिक क्षमता
  • सामान्य जागरूकता
  • शिक्षण योग्यता
  • भाषा क्षमता
  • अंग्रेजी
  • संस्कृत/हिंदी

Mental Ability

❖ Reasoning (तार्किक योग्यता),

❖ Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता),

❖ Discrimination (विभेदीकरण),

❖ Relationship (सम्बन्धता),

❖ Analysis (विश्लेषण),

❖ Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)

समान्य ज्ञान

❖ Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष),

❖ Political Aspect (राजनैतिक पक्ष),

❖ Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष),

❖ Economic Aspect (आर्थिक पक्ष),

❖ Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष),

❖ Folk Life (लोक जीवन),

❖ Social Aspect (सामाजिक पक्ष),

❖ Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

शिक्षण योग्यता

❖ Teaching Learning (शिक्षण अधिगम),

❖ Leadership Quality (नेतृत्व गुण),

❖ Creativity (सृजनात्मकता),

❖ Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन),

❖ Communication Skills (संप्रेषण कौशल),

❖ Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति)

❖ Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

भाषा योग्यता

बीएसटीसी परीक्षा के पैटर्न में अंग्रेजी और हिंदी/संस्कृत को मिलाकर तीन भाग होंगे। अंग्रेजी का भाग सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि हिंदी और संस्कृत में से किसी एक का चयन कर उसे हल करना होगा।

इन्हे भी पढे – रीट मुख्य परीक्षा प्रथम लेवल का नवीनतम पाठ्यक्रम देखे

अंग्रेजी (English)

❖ Comprehension,

❖ Spotting Errors,

❖ Narration,

❖ Prepositions,

❖ Articles,

❖ Connectives,

❖ Correction of Sentences,

❖ Kind of Sentences,

❖ Sentence Completion,

❖ Tense, Vocabulary,

❖ Synonym,

❖ Antonym,

❖ One Word Substitution,

❖ Spelling Errors.

हिंदी (Hindi)

❖ शब्द ज्ञान-

❖ पर्यायवाची शब्द,

❖ विलोम शब्द।

❖ युग्म शब्द,

❖ वाक्य विचार,

❖ शुद्धिकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि),

❖ मुहावरे एवं कहावतें,

❖ संधि,

❖ समास,

❖ उपसर्ग,

❖ प्रत्यय,

❖ वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द।

संस्कृत (Sanskrit)

❖ स्वर और व्यंजन (उच्चारण स्थान सहित),

❖ शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकारान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग),

❖ धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्. लकार और विधिलिंगलकार),

❖ उपसर्ग और प्रत्यय,

❖ संधि (स्वर, व्यंजन और विसर्ग संधि),

❖ समास (तत्पुरुष, द्विगु और कर्मधारय समास),

❖ लिंग और वचन,

❖ विभक्तियां और कारक ज्ञान

Rajasthan Pre BSTC Deled Syllabus 2025

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का की विज्ञप्ति जारी कर 5 मार्च 2025 से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा में आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2025 रखी गई है अभ्यर्थियों को इसकी अंतिम तिथि से पहले इसके लिए आवेदन करने होंगे।

नोट – यदि आप रीट मुख्य परीक्षा भर्ती की टेस्ट सीरीज मे जुड़ना चाहता है तो व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment