Geography Quiz for Patwar Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा के लिए टोपिक अनुसार टेस्ट सीरीज। इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते है। पटवार परीक्षा का आयोजन मई माह में प्रस्तावित है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी अपना स्कोर बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास कर सकते है।
बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी से 23 मार्च के बीच कर सकते है। अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय पर अपना आवेदन कर लेवे।
Patwar Online Test
- इस टेस्ट में कुल 25 प्रश्न है ।
- सभी प्रश्न करने अनिवार्य है ।
- प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
- नकारात्मक अंक इस टेस्ट में नहीं है ।
- टेस्ट को पूरा हल करने के बाद SUBMIT पर क्लिक करें।
इस टेस्ट का अभ्यास करने के लिए यहाँ क्लिक करे –
Geography Quiz for Patwar Exam
Q.1.हीराकुंड बाँध किस नदी पर स्थित है ?
A. कृष्णा नदी
B. गोदावरी नदी
C. महानदी
D. तुंगभद्रा नदी
Q.2.भारत मे हरित क्रांति का जन्मदाता है ?
A. नॉरमन बारलोग
B. एम.एस. स्वामीनाथन
C. वर्गीज कुरियर
D. सी. आर. राव
Q.3.नंदा देवी व फूलों की घाटी नेशनल पार्क स्थित है ?
A. उत्तराखंड
B. पश्चिम बंगाल
C. असम
D. सिक्किम
Q.4.भारत मे सर्वप्रथम घोषित रामसर स्थल कौनसा है ?
A. सुंदरवन वेटलैंड पश्चिम बंगाल
B. वेम्बनाड कोल नमभूमि , केरल
C. चिल्का झील , ओडिसा
D. केवलादेव नेशलन पार्क , राजस्थान
Q.5.1 जून 1981 को भारतीय वन सर्वेक्षण स्थापित किया गया ?
A. शिमला
B. नागपुर
C. देहरादून
D. लखनऊ
Q.6.डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई थी ?
A. 1942
B. 1944
C. 1945
D. 1946
Q.7.संप सभा की स्थापना किसने की ?
A. मोतीलाल तेजावत
B. जयनारायण व्यास
C. गोविंद गिरी
D. बलवंत राय
Q.8.राजस्थान के किस किसान आंदोलन में सेवा संघ के साथ हुए समझौते को सरकार ने बोल्शेविक फैसले की संज्ञा दी ?
A. बिजौलिया किसान आंदोलन
B. बेंगू किसान आंदोलन
C. शेखावटी किसान आंदोलन
D. अलवर किसान आंदोलन
Q.9.किस रियासत के शासक ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि ‘ मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ।’
A. डूंगरपुर के
B. बाँसवाड़ा के
C. मेवाड़ के
D. सिरोही के
Q.10.राजप्रमुख कर स्थान पर राज्यपाल कौनसे संविधान संशोधन के तहत किया गया ?
A. 5 वें संविधान संशोधन
B. 7 वें संविधान संशोधन
C. 9 वें संविधान संशोधन
D. 11 वें संविधान संशोधन
Q.11.कुंभलगढ़ के निकट खमनौर की पहाड़ियों से कौनसी नदी का उद्गम है ?
A. बेड़च नदी
B. बनास नदी
C. पश्चिमी बनास नदी
D. सोम नदी
Q.12.किस संत ने नादिरशाह के आक्रमण की भविष्यवाणी की थी ?
A. हरिदास जी ने
B. चरणदास जी ने
C. जसनाथ जी ने
D. रज्जब ने
Q.13.सुगन चिड़ी को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है ?
A. नागणेची माता का
B. शीतला माता का
C. आवड़ माता का
D. स्वांगिया माता का
Q.14.राजसमन्द झील की पाल पर किस माता का मंदिर है ?
A. बाणमाता का
B. ज्वाला माता का
C. भंवाल माता का
D. घेवर माता का
Q.15.केसर कालमी किस लोक देवता की प्रसिद्ध घोड़ी थी ?
A. पाबूजी की
B. तेजाजी की
C. हड़बूजी की
D. गोगाजी की
Q.16.भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय है ?
A. नई दिल्ली
B. मुंबई
C. कोलकाता
D. चैन्नई
Q.17.भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
A. 1949
B. 1952
C. 1953
D. 1955
Q.18.परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौनसा है ?
A. सड़क परिवहन
B. रेल परिवहन
C. वायु परिवहन
D. जल परिवहन
इन्हें भी पढे – कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती का नवीनतम पाठ्यक्रम
Q.19.अरब सागर की रानी उपनाम से कौनसा बन्दरगाह जाना जाता है ?
A. कांडला बन्दरगाह
B. मर्मागोया बन्दरगाह
C. तूतीकोरिन बन्दरगाह
D. कोच्ची बन्दरगाह
Q.20.भारतीय जनसंख्या की वृद्धि दर की दृष्टि से कौनसा वर्ष महान विभाजक वर्ष माना जाता है ?
A. 1901
B. 1911
C. 1921
D. 1931
Q.21.सर्वोच्च न्यायालय संविधान के कौनसे भाग में वर्णित है ?
A. भाग 3
B. भाग 5
C. भाग 6
D. भाग 7
Q.22.कोई बिल धन विधेयक है या नही , इसे कौन प्रमाणित करता है ?
A. राष्ट्रपति
B. प्रधानमंत्री
C. लोकसभा अध्यक्ष
D. राज्यसभा का सभापति
Q.23.नीति निर्देशक के कौनसे अनुच्छेद में राज्य लोक सेवाओ में न्यायपालिका को कार्यपालिका से पृथक करने के लिए कदम उठाया गया है ?
A. अनुच्छेद 48
B. अनुच्छेद 49
C. अनुच्छेद 50
D. अनुच्छेद 42
Q.24.वर्तमान में कितने मूल अधिकार है?
A. पांच
B. छः
C. सात
D. ग्यारह
Q.25.कौनसी पंचायत राज समिति ने पंचायत राज का कार्यकाल 4 वर्ष करने का सुझाव दिया ?
A. अशोक मेहता समिति
B. जी. वी. के राव समिति
C. सादिक अली समिति
D. गिरधारीलाल व्यास समिति
प्रतिदिन टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करे।