REET New Exam Date 2025: रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन अब दो दिन किया जाएगा, यहाँ देखें

REET New Exam Date 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा REET की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी प्रस्तावित थी, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा REET पात्रता परीक्षा की नई परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है।

REET पात्रता परीक्षा अब 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा केंद्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस बार निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया जा रहा है। REET New Exam Date 2025 संबंधित सम्पूर्ण जानकारी यहाँ विस्तार से दी गई है।

REET New Exam Date 2025 Highlight

OrganizationBoard of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer
Application Start Date16th December 2024
Application Last Date15th January 2025
Admit Card Release19th February 2025, 5:00 PM
Exam Dates27th and 28th February 2025
Exam ModeOffline
Exam CentersAll District Headquarters in Rajasthan
ResultComing Soon
Official WebsiteVisit Now

REET Admit Card Date 2025

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। इसलिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 5:00 बजे जारी कर दिया जाएगा। इसलिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी 19 फरवरी को शाम 5:00 बजे नीचे दिए गए लिंक से आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना होगा।

REET New Exam Date 2025

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। 27 फरवरी को प्रथम पारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल I व लेवल II दोनों के लिए तथा 27 फरवरी को द्वितीय पारी दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक लेवल II के लिए तथा 28 फरवरी को प्रथम पारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल I के लिए आयोजित की जाएगी।

यह रहा जानकारी का हिंदी में तालिका प्रारूप:

प्रथम पारी27 फरवरी, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकलेवल I और लेवल II दोनों
द्वितीय पारी27 फरवरी, दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:30 बजे तकलेवल II
प्रथम पारी28 फरवरी, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकलेवल I

REET Total Form 2025

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आवेदन प्रक्रिया में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। लेवल I के लिए 346444 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है तथा लेवल II के लिए 968074 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया है। लेवल I और लेवल II दोनों के लिए 114654 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।

विवरणसंख्या
कुल आवेदन (दोनों स्तरों के लिए)14 लाख से अधिक
लेवल प्रथम (Level I)346444 अभ्यर्थियों
लेवल द्वितीय (Level II)968074 अभ्यर्थियों
दोनों स्तरों (Level I और II)114654 अभ्यर्थियों

RSMSSB CET Graduation Level Result 2025: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल रिजल्ट 2025, यहां देखे

Leave a Comment